कपिल शर्मा के जन्मदिन पर अक्षय कुमार का मजेदार मैसेज
अक्षय कुमार जब भी शो में आते हैं तो कपिल शर्मा उनकी फिल्मों से लेकर कमाई तक का जिक्र करते है।
अक्षय भी उनके बहुत से इन्वेस्टमेंट की बातें बताते हैं।
अब बर्थडे मैसेज भी उन्होंने कुछ इसी अंदाज में लिखा।
अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने शो के साथ-साथ फिल्म करने में भी व्यस्त हैं।
इस वक्त वह नंदिता दास की फिल्म कर रहे हैं।
कपिल 2 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस मौके पर फैन्स, दोस्त और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पर #HappyBirthdayKapilSharma लगातार ट्रेंड कर रहा है। सभी की शुभकामनाओं के बीच अक्षय का मैसेज काफी खास रहा।
अक्षय और कपिल की कमाल की बॉन्डिंग है। वे जब भी शो पर आते हैं धमाल मचा देते हैं और अपनी हाजिर जवाबी से कपिल की बोलती तक बंद कर देते हैं।
जब अक्षय फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे। यह होली स्पेशल एपिसोड था।
उस एपिसोड में अक्षय बताते हैं कि किस तरह होली पर जबरन लोग गले पड़ जाते हैं। यह बताते-बताते वह कपिल के गले लगने के बाद गाल पर किस करते हैं।
कपिल शर्मा के जन्मदिन पर अक्षय कुमार का मजेदार मैसेज
‘मुझे उम्मीद है इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हो। हमेशा जिंदगी में शुभकामनाएं भाई, हैप्पी बर्थडे।
Click Here