Bihar caste certificate download: मैंने अभी तक 500+ से भी ज्यादा जाति, आय और निवास online अप्लाई कर चूका हूँ, क्योकि की बिहार में मैं अपना एक दुकान चलता हूँ जिसमे online सभी करता हूँ,और मुझे पता है की online Apply करने के बाद उसको डाउनलोड करना कितना मुस्किल था, पर अब Service Plus Bihar ने इसको बहुत ही आसान कर दिया है।

तो आज के इस पोस्ट मैं आपको जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें बिहार के ? सही तरीका से।जिससे आप अपने mobile के साथ-साथ Laptop/PC में भी आसानी से अपना आय जाति निवास कैसे निकालें के बारे में सिख जायेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
Service Plus Bihar caste/Income/residence certificate download करने से पहले आपके पास online किये हुए हुए आवेदन-पत्र (Application Form) होना चाहिए। आपके ज्यादा जानकारी के लिए निचे में उसका एक फोटो दिया गया उससे देख कर आप समझ सकते है।

तो हम मान लेते है की आपके पास Application Form का Copy है तो चलिए अब जानते बिहार जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें नए तरीके(New Method) से।
इसे भी पढ़े –
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें बिहार ?
आय जाति निवास कैसे निकाले के लिए निचे के Steps को ध्यान से पढ़े और साथ-साथ अपने mobile या Laptop/PC करते चलें।
Bihar RTPS Certificate download
Step 1 – सबसे पहले service plus official वेबसाइट पर जाये।
Step 2 – यहाँ Right Side में आपको नागरिक अनुभाग दिखेगा उसमे सबसे निचे सर्टिफिकेट डाउनलोड करें पर Click करें।
Step 3 – यहं आप Application Ref. Number, Applicant Name और Submission Date डालकर डाउनलोड करें।
ज्यादा जानकारी के लिए आप फोटो से मदद लें सकते है। तो ये थे नए तरीके बिहार जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करने के पर हो सकता है ये तरीका अभी अच्छे से काम न कर रहा हो। तो उसके लिए नीचे में पुराना तरीके के बारे में भी बताया गया है की आप कैसे बिहार जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें।

Service Plus Bihar Certificate download
Step 1 – सबसे पहले service plus official वेबसाइट पर जाये।
Step 2 – Right Side में नागरिक अनुभाग में आवेदन की स्थिति देखें पर Click करें।
Step 3 – अब आपके सामने नया Tab खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकरी भरना होगा जो सभी Application फॉर्म में है।
Step 4 – जैसे ही आप इसे भर के Submit करेंगे तो वहां Applicate का नाम, उनके माता-पिता का नाम पूछेगा उसके भी भर दे और Submit करे।Step 5 – अब आपके सामने सारी जानकारी होगी यहाँ आपको सीरियल number में 4 number को देखना है अगर Status में Delivered दिखाई देगा तो अपने Issued Document(s) में click करके अपना Service Plus Bihar Certificate download कर सकते है।

आपने क्या सिखा
जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें बिहार के इस बारे उपर में 2 तरीके बातये गए है पुराना और नया दोनों। इस दोनों तरीके से आप अपना आय, जाति और निवास आसानी से डाउनलोड कर सकते है। तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से कुछ अच्छा सिखाने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के स्थ जरुर शेयर करें या अगर आप एक नए दुकानदार और अपना online काम शुरू करना चाहते है तो हमारे इस वेबसाइट को Follow कर सकते है।
अगर अभी भी आपके मन में बिहार जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें के बारे में कोई सवाल है तो निचे Comments में जरुर बताये जिसका Reply आपको जल्द-से-जल्द मिल जायेगा।
FAQ
इस बारे में अच्छे से उपर में बताया गया है, इसलिए उपर के पोस्ट को अच्छे से पढ़े।
service plus official पर जाये और Certificate डाउनलोड करे।
पहले तो दोनों वेबसाइट से डाउनलोड हो जाता था पर अब सब कुछ service plus website से डाउनलोड होगा।