Download Aadhar Card PDF: भारत मे आज के समय मे हर किसी के पास अपना-अपना आधार कार्ड होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनका आधार कार्ड घूम हो गया है और ऐसे लोग को घर बैठे अपने मोबाइल से अपना खुद का और अपने किसी भी दोस्त या घर वालो का आधार कार्ड Download कर सकते है।

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में बात करेंगे कि आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें के बारें में। अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो इस पोस्ट के अंत तक आप किसी का भी आधार कार्ड निकाले लेंगे।
आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें ?
आधार कार्ड मोबाइल में दो तरीके से किया जा सकता है। पहला आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड अप्प ऑनलाइन के द्वारा और दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड 2021/uidai.Gov.in aadhar पोर्टल के द्वारा जिसमे आधार नंबर डाल के E-Aadhar डाउनलोड कर सकते है।
1. आधार कार्ड डाउनलोड App (mAadhaar)
mAadhaar App से आधार कार्ड निकले आधार नंबर से, के बारे में जानने के लिए नीचे में बताए गए Steps को ध्यान से पढ़ें।
Step 1 – mAadhaar App को अपने मोबाइल में Download करें।
Step 2 – mAadhaar App को खोलें और Download Aadhaar पर Click करें।
Step 3 – अब Regural Aadhaar पर Click करें और उसके बाद Aadhar Number पर क्लिक करें।
Step 4 – अब अपना आधार नंबर डालें और Captcha डालकर Request OTP का Click करें।
Step 5 – अब आपका जो मोबाइल नं आधार से जुड़ा है उपसे OTP आया होगा उस OTP को यहाँ डालें। अगर OTP नही आता है तो थोड़ा देर wait करें उसके बाद Resend करें।
Step 6 – अब आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में Download हो चुका है। पर उसमे Lock लगा होगा।
आधार कार्ड PDF Lock Password
Aadhaar Card PDF का Password आपके नाम का शुरू के 4 latter बड़ा में और उसके बाद आपके DOB का Year होता है।
जैसे – अगर आपका नाम Rahul है और DOB 2000 है। तो आपका आधार कार्ड का Passward “RAHU2000” होगा।
2. आधार कार्ड डाउनलोड 2021 (uidai.Gov.in aadhar)
Step 1 – इस Website पर जाए।
Website link – My Aadhaar
Step 2 – अब आधार नंबर, Captcha डालें और Send OTP पर Click करें।
Note – अगर आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर नही जुड़ा है तो आप नीचे के पोस्ट को पढ़ कर अपना आधार कार्ड Download कर सकते है।
इसे भी पढ़े – बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे Download करें मोबाइल में।
Step 3 – Register Mobile No. पर OTP गया होगा उसे डाल कर अपना आधार कार्ड Download कर सकते है।
यह जरूर ध्यान दे कि जो आपका आधार कार्ड डाउनलोड हुआ है उसमें Password लगा है। Passward कैसे पता करते है उसके बारे में ऊपर में आपको बताया है। अगर आप Password हमेशा के लिए हटाना चाहते है तो नीचे के Post को पढ़ें।
इसे भी पढ़े – PDF का पासवर्ड कैसे हटाएँ हमेशा के लिए ?
इस दो तरीके से आप अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अगर आपका आधार कार्ड घूम हो गया हो तो।
Enrolment ID Number (EID) से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
Enrolment ID Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है ये जानने पहले हम जानते है कि Enrolment ID क्या होता है कैसे और कब मिलता है।
जब हम अपना फर्स्ट टाइम आधार कार्ड बनवाते है तब आधार केंद्र वाले अंत मे एक Slip देते है। इसी में हमारा Enrolment ID Number होता है। जो कि 28 digit का होता है। Enrolment ID Number के साथ-साथ आधार बनने का समय date, Month, year सब Details उसमे होता है।
Enrolment ID Number से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए App को खोले या My Aadhaar की Website में जाएं, जो ऊपर में बताया गया है। उसके बाद उसमें आधार नंबर के जगह Enrolment ID का option होगा उसपर Click करके अपना एनरोलमेंट ID नंबर डालें।
उसके बाद उसमें कुछ और Details पूछा जाएगा जैसे कि Date, time etc. यह सभी जानकारी आपके एनरोलमेंट ID वाले Slip में है।
सभी जानकारी को भरने के बाद Send OTP कर Click करें और आए हुए OTP को ड़ालकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।
ध्यान रहे कि आपके आधार कार्ड में Password लगा होगा जो कि आपके नाम और DOB से खुलेंगे।
आधार कार्ड Virtual ID Number कैसे बनाएं।
Virtual ID Generate करने पर आपको 16 digits का होता है जो कि आधार कार्ड के जैसा ही काम करता है। इसको बनाना बहुत ही आसान है।
Step 1 – My Aadhaar के Website पर जाए और VID Generator पर Click करें या mAadhaar App open करें और Retrieve EID/UID पर Click करें या नीचे Direct link दिया गया है उसपे जाए।
Step 2 – अपना आधार नंबर डालें और send OTP पर Click करें।
Step 3 – Enter OTP में OTP डालें।
Step 4 – इसके बाद आपका Virtual ID Generate हो जाएगा उसका नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भी आ जायेगा।
आगे से जब भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी वहां पर आप अपना Virtual ID नंबर दे सकते है।
आज अपने क्या सिखा ?
दोस्तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें से जुड़ी सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर अभी भी आधार कार्ड Download कैसे करें से जुड़ी कोई सवाल है नीचे comments में जरूर पूछे। और इस पोस्ट को अपने दोस्तो में जरूर शेयर करें।
FAQ Aadhaar से जुडी :
Toll Free – 1947
mAadhaar App
App Link – Download mAadhaar App
इसका मतलब Normal आधार कार्ड ही होता है, जिसे हम Online Download करते है।
इसका मतलब आपके आधार कार्ड में 12 अंक का नंबर नही दिखेगा केवल लास्ट के 4 अंक ही दिखेंगे बाकि अंक के जगह XX लिखा होगा । Masked Aadhaar Card में आधार नंबर XXXX-XXXX-1234 कुछ ऐसा होगा।